Advertisement
पट खुलते ही उमड़े भक्त
खूंटी. पंडालों के पट खुलते ही पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. नेताजी चौक, मिश्राटोली, बाजारटांड़, पिपरोटोली, अलबर्ट एक्का क्लब , तोरपा रोड, हरि मंदिर व भगत सिंह चौक पर बने पूजा पंडालों में देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने मिश्राटोली, भगतसिंह चौक व बाजारटांड़ पूजा […]
खूंटी. पंडालों के पट खुलते ही पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. नेताजी चौक, मिश्राटोली, बाजारटांड़, पिपरोटोली, अलबर्ट एक्का क्लब , तोरपा रोड, हरि मंदिर व भगत सिंह चौक पर बने पूजा पंडालों में देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने मिश्राटोली, भगतसिंह चौक व बाजारटांड़ पूजा पंडाल का उदघाटन किया. देर रात तक सड़कों पर चहल-पहल रही. पंडालों के आसपास बिजली के रंग बिरंगे बल्बों से की गयी सजावट देखते ही बन रही थी.
तोरपा. पट खुलते ही प्रखंड में बने पूजा पंडालों में भक्त उमड़ पड़े. तोरपा देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति व सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा काल्पनिक मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है. मंगलवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन एसडीपीओ विजय कुमार महतो व देवी मंडप दुर्गा समिति पंडाल का उदघाटन पुलिस इंस्पेक्टर अमिताभ राय ने किया.
कर्रा. दुर्गापूजा को लेकर कर्रा प्रखंड भक्तिमय हो गया है. मंगलवार को क्षेत्र में बने सभी पंडालों के पट दर्शन के लिए खोल दिये गये. कर्रा, लोधमा, जरियागढ़ व गोविंदपुर में त्योहार को लेकर देर शाम तक चहल-पहल रही. इससे पूर्व तड़के चार बजे नवपत्रिका प्रवेश कराया गया.
1944 से हो रही है पूजा
खूंटी. हरि मंदिर खूंटी में 1944 से पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. इसकी शुरुआत हरिपदो दास ने की थी. तब से यह सिलसिला अनवरत जारी है. हरिपदो महतो के परिजन आज भी परंपरागत तरीके से मां दुर्गा की पूजा करते हैं. नवमी के दिन यहां प्रसाद लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
रावण दहन 22 को
खूंटी. केकेबीके क्लब द्वारा 22 अक्तूबर को महादेव मंडा में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा तथा विशिष्ट अतिथि में भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement