180 किलोवाट का होगा पावर प्लांट
खूंटी : राज्य का पहला रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट खूंटी के सिविल कोर्ट भवन में लगेगा. निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. यहां नोएडा की कंपनी स्टेटकॉन पावर द्वारा 2़ 21 करोड़ रुपये की लागत से 180 किलोवाट के रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है़
कोर्ट भवन के एयरकंडीशनर समेत अन्य उपकरण सौर ऊर्जा से चलेंगे. वैकल्पिक तौर पर यहां पारंपरिक बिजली की व्यवस्था होगी, ताकि बारिश या धूप नहीं निकलने की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके. रूफ टॉप प्लांट में छह घंटे का बैटरी बैकअप भी रखा गया है. यानी रात में भी छह घंटे तक बिजली मिलती रहेगी. रविवार या अवकाश के दिन इस रूफ टॉप से उत्पादित बिजली को शहर में आपूर्ति के लिए दिया जायेगा.