निरीक्षण : सीएम ने दिया मुआवजा राशि के वितरण का आदेश, कहा
फंड की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी
खूंटी. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अधिकारियों के साथ खूंटी पहुंच कर प्रस्तावित नॉलेज सिटी के भूखंड का निरीक्षण किया. सीएम ने करीब आधा घंटा तक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह जिला का ड्रीम प्रोजेक्ट है. खूंटी को नॉलेज हब बनाना है. इसे जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जायेगा. मौके पर सीएम ने डीसी से भूमि अधिग्रहण आदि की जानकारी ली.
डीसी ने बताया कि नॉलेज सिटी के लिए कुल 111 एकड़ भूमि अर्जित की गयी है. कुल 404 एकड़ भूमि में नॉलेज सिटी का निर्माण होगा. भूमि की कुल प्राक्कलित राशि 49 करोड़ 31 लाख 94 हजार 555 रुपये है. प्राप्त राशि कुल 44 करोड़ 45 लाख 52 हजार 162 रुपये हैं, जबकि अब तक कुल 15 करोड़ 63 लाख 89 हजार 545 रुपये राशि का भुगतान किया जा चुका है. सीएम ने डीसी से कहा कि मुआवजा राशि का वितरण जल्द करें. इस बाबत फंड की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. मौके पर मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, जीआरडीए के एमडी सुखदेव सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार सचिव केके सोन, खूंटी के डीसी पीके बाघमारे, एसपी अनीस गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.
जरूरत पड़ी, तभी ली जायेगी ग्रामीणों की जमीन : कई ग्रामीणों ने कहा कि भूमि अधिग्रहण किए जाने के वाबजूद वे लोग मुआवजा के लिए भटक रहे हैं. जमीन में खेती भी नहीं कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कौन खेती करने के लिए रोका है. किसान खेती करें. जरूरत पड़ेगी तभी जमीन लेंगे, अन्यथा नहीं.
मुआवजा घोटालेबाजों की जगह जेल : सीएम ने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की कि नॉलेज सिटी में भूमि देनेवाली एक गरीब वृद्धा की लाखों की राशि हड़प ली गयी. अधिकारियों ने बताया कि उस पर मामला दर्ज हो गया है. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार में ऐसे लोगों की जगह जेल ही है.
न्यूनतम मजदूरी का मामला : सीएम से कुछ महिलाओं ने न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं होने की बात कही. सीएम ने एसडीओ खूंटी को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का निर्देश दिया.
चार गांवों की भूमि : नॉलेज सिटी के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने चार गांवों की जमीन का चयन किया है. इसमें इदरी, बिरहू, रेवा, चिरूहातू गांव शामिल हैं. इदरी की कुल 152.70 एकड़, बिरहू की 44.76 एकड़, रेवा की 120.92 एकड़, चिरूहातू की 85.95 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है.