27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी घरों में शौचालय बनवायें

दुलमी : रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त इचातु पंचायत सचिवालय में आयोजित जल सहिया व मुखिया के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए. उपायुक्त ने जल सहिया व मुखिया को सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि […]

दुलमी : रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त इचातु पंचायत सचिवालय में आयोजित जल सहिया व मुखिया के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए.
उपायुक्त ने जल सहिया व मुखिया को सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शौचालय का मॉडल अच्छा नहीं लगता है, तो अपनी पसंद के मॉडल से शौचालय बनाये. उन्होंने कहा कि बाहर में शौच करने से कई तरह की बीमारी फैलती है. प्राथमिकता के साथ घर-घर में शौचालय बनायें.
उन्होंने क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं को भी पूरा करने को कहा. उधर, यूनिसेफ के प्रेमचंद ने बताया कि दुलमी प्रखंड में शौचालय निर्माण के लिए 105 राज मिस्त्री कार्य कर रहे हैं. यहां 300 राज मिस्त्री की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 10 हजार शौचालय बनाना है. इसमें एक हजार शौचालय बन चुका है. सभी पंचायतों में नॉडल पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
मौके पर डीआरडीए के निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद, पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल, एसडीओ विजय कुमार मिश्र, दुलमी बीडीओ मो असलम, सुनी खलको, विमलेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, महेश्वर महतो, सेवधर पहान, मानिक लाल महतो, विनीता देवी, संजु चौधरी, मिथलेश सिंह, परमेश्वर महतो, तिलकी देवी, कमला देवी, जल सहिया मीना देवी, गीता देवी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें