Advertisement
कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद
खलारी : खलारी में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाया गया. खलारी बाजारटांड़, लपरा, जेहलीटांड़, धमधमिया, हुटाप, भूतनगर, डकरा, राय व पुरानी राय स्थित मसजिद में शनिवार को ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. क्षेत्र में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. […]
खलारी : खलारी में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाया गया. खलारी बाजारटांड़, लपरा, जेहलीटांड़, धमधमिया, हुटाप, भूतनगर, डकरा, राय व पुरानी राय स्थित मसजिद में शनिवार को ईद की विशेष नमाज अदा की गयी.
क्षेत्र में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. त्योहार को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. क्षेत्र में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.
ईद की बधाई देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. लोगों ने एक -दूसरे के घर जाकर सेवइयों का लुत्फ लिया. देर रात तक सड़कों पर चहल-पहल रही. मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी, इस्माइल अंसारी, शेख वकील अहमद, फिरोज खान, नूर मोहम्मद व हारून रशीद बुखारी द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज व आसपास के क्षेत्रों में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्षेत्र की मसजिदों में सुबह नौ बजे ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. त्योहार को लेकर बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह था. देर शाम तक क्षेत्र में चहल-पहल रही.
पिपरवार. पिपरवार व आसपास के ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-फितर का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
बचरा, राय, बहेरा, कल्याणपुर व पुरानी राय स्थित मसजिदों में सुबह नौ बजे से ईद की नमाज अदा की गयी. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज के बाद एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. इस दौरान बहेरा, कल्याणपुर व राय में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
डकरा.
डकरा व आसपास के क्षेत्रों में ईद का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. डकरा, भूतनगर, मोहननगर व धमधमिया स्थित मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. मौके पर देश-दुनिया में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गयी.
इधर, धमधमिया में लोजपा नेता शेख वकील अहमद तथा झाजमयू के एनके एरिया सचिव इस्माइल अंसारी के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनके एरिया महाप्रबंधक केके मिश्र, एसओपी एके सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement