15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला ढुलाई प्रभावित

दुर्घटना के बाद ट्रकों की नो इंट्री पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र के सड़क मार्ग से हो रही कोयला बिक्री (रोड सेल) से यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी है. खलारी में शाम चार से नौ बजे तक लगी नो इंट्री के कारण ट्रकों का काफिला पिपरवार क्षेत्र से होकर गुजर रहा है, जिससे रोड जाम […]

दुर्घटना के बाद ट्रकों की नो इंट्री

पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र के सड़क मार्ग से हो रही कोयला बिक्री (रोड सेल) से यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी है. खलारी में शाम चार से नौ बजे तक लगी नो इंट्री के कारण ट्रकों का काफिला पिपरवार क्षेत्र से होकर गुजर रहा है, जिससे रोड जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

पिपरवार क्षेत्र से केडी ओल्ड साइडिंग मोनेट वाशरी आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई पर भी इसका असर पड़ रहा है. शाम ढलते ही पिपरवार से खलारी तक ट्रकों की कतार लग जाती है. इधर, यात्री बस चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पार्किग की नयी व्यवस्था

पिपरवार. पिपरवार प्रबंधन ने जाम की समस्या से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था मंगलवार से शुरू कर दी है. इसके तहत अब शाम में निकलने वाले ट्रक पुराने सीएमपीडीआइ कैंप परिसर में गाड़ी खड़ी करेंगे. उक्त स्थल को समतल कर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें