खूंटी : आजीविका मिशन के एनआरएलएम के तहत रनिया प्रखंड में कई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सर्किट हाउस खूंटी में योजनाओं की शुरुआत की.
मौके पर मंत्री ने कहा कि विभाग महिला समूहों को रोजगार व स्वावलंबी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़े. महिलाएं अपने अधिकार के लिए जागरूक बनें. इस अवसर पर डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, डीडीसी देवेंद्र भूषण सिंह, डीपीओ विनय कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप समेत ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान नीलकंठ सिंह मुंडा ने रनिया में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से भारतीय लोक कल्याण संस्थान के सदस्य गीत व नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे. एक जुलाई से रनिया में योजना शुरू हो जायेगी. बाद में अन्य प्रखंडों में भी उक्त योजना शुरू होगी.