Advertisement
पीएलएफआइ के दो मुखबीर गिरफ्तार
खूंटी : कर्रा पुलिस ने पीएलएफआइ के दो मुखबिरों को गिरफ्तार किया है. इनमें दशरथ कुजूर व दिलीप नायक शामिल हैं. दोनों कर्रा के सरदुला गांव के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, पीएलएफआइ का परचा आदि पुलिस ने बरामद किया है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.कर्रा थानेदार […]
खूंटी : कर्रा पुलिस ने पीएलएफआइ के दो मुखबिरों को गिरफ्तार किया है. इनमें दशरथ कुजूर व दिलीप नायक शामिल हैं. दोनों कर्रा के सरदुला गांव के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, पीएलएफआइ का परचा आदि पुलिस ने बरामद किया है.
पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद ने बताया कि दिलीप नायक का कर्रा चौक पर एक सैलून है, पर यह केवल नाम का है. दिलीप व दशरथ प्रतिदिन इस सैलून में बैठ कर पुलिस की गतिविधि की सूचना पीएलएफआई को उपलब्ध कराते थे.
पुलिस के मुताबिक, दोनों पीएलएफआइ के एरिया कमांडर व अन्य पदधारियों से मिलते रहे हैं. थानेदार श्री प्रसाद को इस संबंध में सूचना मिली, तो उन्होंने पुलिस बल के साथ सोमवार को कर्रा-बिरदा पथ पर छापा मारा, जहां से दोनों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement