सिल्ली : रेलवे कंट्रोल रूम की लापरवाही से गुरुवार की रात लगभग आठ बजे एक मालगाड़ी का रूट ही बदल गया. इस ट्रेन को रामगढ़-मुरी होते हुए जाना था चांडिल, लेकिन कंट्रोल रूम की लापरवाही से ट्रेन मुरी से रांची रेल खंड की ओर चली गयी. जब तक मुरी स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी हुई, तब तक उक्त गाड़ी सिल्ली स्टेशन पार कर रही थी़
आनन-फानन में मुरी ने सिल्ली स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. इसके बाद ट्रेन रोक कर वहां से इसे मुरी स्टेशन लौटाया गया. इसके चलते इस रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ.