23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप संचालक की हत्या

लोवादाग के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सिल्ली : मुरी में रहनेवाले अधिवक्ता सह बंता स्थित पेट्रोल पंप के संचालक वीरेंद्र सिंह की बुधवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी़ हत्या से पूर्व अपराधियों ने उनके पास रखे रुपये लूट लिये. वीरेंद्र सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र […]

लोवादाग के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सिल्ली : मुरी में रहनेवाले अधिवक्ता सह बंता स्थित पेट्रोल पंप के संचालक वीरेंद्र सिंह की बुधवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी़ हत्या से पूर्व अपराधियों ने उनके पास रखे रुपये लूट लिये. वीरेंद्र सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वीरेंद्र सिंह अखबार के एजेंट राजकुमार सिंह के बड़े भाई थ़े वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर थे. घटना अपराह्न् करीब ढ़ाई बजे की बतायी जा रही है.
क्या है मामला : भाई राजकुमार सिंह के अनुसार, वीरेंद्र सिंह बंता स्थित पेट्रोल पंप से मुरी की ओर बैंक में रुपये जमा करने मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी क्रम में लोवादाग के घाट द्वार के समीप तीन लोगों ने उन्हें रोका, फिर हथियार के बल पर उनके पास रखे 3.50 लाख रुपये लूट लिये.
लूटपाट के बाद सीने में गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र सिंह को आनन-फानन में सिल्ली स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप बंद हो गये. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो भी थाना पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.
सुदेश व जयनंदू ने शोक जताया
वीरेंद्र सिंह की हत्या पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने शोक जताया है. उन्होंने क्षेत्र में गिरती कानून व्यवस्था पर भी चिंता जतायी है. झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने भी घटना पर शोक जताया है. उन्होंने दिल्ली से फोन पर मामले की जानकारी ली. जिला कांग्रेस कमेटी के नगेंद्र नाथ गोस्वामी, मारवाड़ी युवा मंच के गोपाल केडिया, व्यवसायी संघ के विनोद चौधरी, नटवर शर्मा, जयपाल सिंह, सुनील सिंह, खादी भंडार के इंद्रसेन सिंह, मानिक दत्ता व अशोक सिंह सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
ग्रामीण एसपी भी पहुंचे
ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा शाम करीब सात बजे वीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के पुत्र सिद्घार्थ सिंह उर्फ पिंकु, भाई जयकुमार सिंह से बातचीत की और हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. वीरेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी समेत एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं.
आज मुरी-सिल्ली बंद
पेट्रोल पंप संचालक वीरेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में गुरुवार को सिल्ली-मुरी के बाजार बंद रहेंगे. सिल्ली व्यावसायिक संघ समेत सभी सामाजिक संगठनों ने गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ बंद का आह्वान किया है. बंद के दौरान व्यवसायी काला बिल्ला लगा कर जुलूस निकालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें