Advertisement
अधिकारियों ने किया अड़की का दौरा
खूंटी : डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता, ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र व योजना समिति की टीम ने मंगलवार को अड़की प्रखंड के बीरबांकी व कोरबा का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र व स्कूलों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक तथा स्कूलों में शिक्षकों की कमी को […]
खूंटी : डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता, ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र व योजना समिति की टीम ने मंगलवार को अड़की प्रखंड के बीरबांकी व कोरबा का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र व स्कूलों का जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक तथा स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जायेगा. साथ ही कोरबा में एक मदर सेंटर स्थापित किया जायेगा. जहां ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर पायेंगे. उन्हें इसके लिए अड़की प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. इसके अलावे अधिकारियों ने बुनियादी समस्याओं को तत्काल दूर करने तथा किसानों को विभागीय सहायता सुलभ रूप से उपलब्ध कराने की बात कही गयी. मौके पर अड़की सीओ प्रवीण कुमार, बीडीओ मेरी मड़की समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement