17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तायुक्त शिक्षा जरूरी

खूंटी : जिलास्तरीय शिक्षा संवाद एवं शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 पर नगर पंचायत के बहुउद्देश्यीय भवन में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आयलिन टोप्पो ने कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है. शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए सभी की […]

खूंटी : जिलास्तरीय शिक्षा संवाद एवं शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 पर नगर पंचायत के बहुउद्देश्यीय भवन में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आयलिन टोप्पो ने कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है. शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक व अभिभावकों के बीच समन्वय होना जरूरी है.

वरीय पत्रकार मधुकर ने कहा कि लीड्स संस्था तोरपा के जिन 14 विद्यालयों में कार्य कर रही है, उनमें विद्यालय प्रबंध समिति और बाल संसद के बच्चे काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं. जिले के अन्य प्रखंडों में भी इस तरह की योजना चलाने की जरूरत है. लीड्स संस्था निदेशक एके सिंह व निझरिणी रथ ने कहा कि संस्था झारखंड के 1200 गांवों में कार्य कर रही है. राइट टू एजुकेशन फोरम के जरिये राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है. ऑक्सफैम इंडिया के संजय सुमन ने भी लीड्स संस्था के प्रयासों की सराहना की. साथ ही बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने पर बल दिया. कार्यशाला में बबन प्रसाद व इंद्रदेव कुमार(दोनों बीइओ), विभिन्न प्रखडों के बाल संसद के बच्चे, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें