Advertisement
पत्नी की मौत, पति घायल
दुर्घटना : बहेरा में ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मारा पिपरवार : थाना क्षेत्र के बहेरा मसजिद के समीप ट्रक (एनएल02एल-6636) की चपेट में आने से देवंती देवी (32) की मौत हो गयी, जबकि उनके पति कुलदीप राम घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह नौ बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सीसीएलकर्मी कुलदीप […]
दुर्घटना : बहेरा में ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मारा
पिपरवार : थाना क्षेत्र के बहेरा मसजिद के समीप ट्रक (एनएल02एल-6636) की चपेट में आने से देवंती देवी (32) की मौत हो गयी, जबकि उनके पति कुलदीप राम घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह नौ बजे की बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार सीसीएलकर्मी कुलदीप राम गाड़ीलौंग स्थित अपने ससुराल से पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर मानकी स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बहेरा मसजिद के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में देवंती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कुलदीप राम गंभीर रूप से घायल हो गये.
बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. इधर, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पिपरवार-टंडवा मुख्य मार्ग को पांच घंटे जाम रखा.पिपरवार पुलिस की पहल पर ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता में मृतका के परिजन को 3.25 लाख रुपये मुआवजा देने की बात तय हुई. समझौते के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रामअवध सिंह, थाना प्रभारी अंजनी कुमार, टंडवा बीडीओ कुलदीप कुजूर, सीओ अनिल कुमार ठाकुर, सीसीएल अधिकारी वीएन राम, बाढ़ो मियां, प्रेम सागर मुंडा, मो ताज, मो कासिम उर्फ मुन्ना, नागेश्वर राम, मो क्यूम, विजय लाल, कामेश्वर राम, अलेक्जेंडर तिग्गा, मो असलम, जंग बहादुर राम समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement