Advertisement
शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई मैट्रिक व इंटर परीक्षा
मैट्रिक में 8747 व इंटर में 5138 परीक्षार्थी खूंटी : खूंटी जिला में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैंट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू हुई. मैट्रिक की परीक्षा में 8747, जबकि इंटर की परीक्षा में 5138 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा को लेकर खूंटी में उर्सलाइन गल्र्स हाई स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, […]
मैट्रिक में 8747 व इंटर में 5138 परीक्षार्थी
खूंटी : खूंटी जिला में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैंट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू हुई. मैट्रिक की परीक्षा में 8747, जबकि इंटर की परीक्षा में 5138 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं.
मैट्रिक की परीक्षा को लेकर खूंटी में उर्सलाइन गल्र्स हाई स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, एसएस हाई स्कूल, लोयोला हाई स्कूल, कर्रा में राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय, ज्योति कन्या उच्च विद्यालय, तोरपा में संत जोसेफ हाई स्कूल, श्रीहरि हाई स्कूल, संत अन्ना गल्र्स हाई स्कूल, संत जोसेफ इंटर कॉलेज, रनिया में राजकीय मध्य विद्यालय, एसएस हाई स्कूल, मुरहू में एलएन हाई स्कूल, संत मेरी बालिका हाई स्कूल, अड़की में केबी उच्च विद्यालय, राजकीय मवि में परीक्षा शुरू हुई.इंटर की परीक्षा खूंटी के उर्सलाइन हाई स्कूल, बिरसा कॉलेज, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, लोयोला इंटर कॉलेज, लोयोला हाई स्कूल, संत मिखायल मवि, राजकीय बालिका मध्य एवं उवि, राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र में चल रही है.
सोनाहातू. सोनाहातू प्रखंड में सोमवार को शांतिपूर्वक मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन तीन परीक्षा केंद्रों पर 967 परीक्षार्थी शामिल हुए. उच्च विद्यालय जामुदाग केंद्र में पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर डीएसपी ज्ञान रंजन, बीडीओ संजय कोनगाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement