पिपरवार : खलारी थानांतर्गत स्टेशन रोड, राय स्थित फिरोज अंसारी के मोटर गैरेज से सोमवार की रात 30 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया. चोर एस्बेस्टस सीट तोड़ कर गैरेज में घुसे थे.
गैरेज संचालक फिरोज अंसारी को मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिली. एक सप्ताह पहले भी उक्त गैरेज में चोरी का प्रयास किया गया था. इधर, दरहाटांड़ स्थित तुलसी महतो के कैंपस से चोरों ने एक डंपर (एमएनओ 7ए-3820) की दो बैटरी चुरा ली. चोरी गयी बैटरी की कीमत 22 हजार रुपये बतायी जा रही है. सोमवार रात चोरों ने राय बाजार स्थित दो दुकानों का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों के जग जाने के कारण वे भाग निकले.