29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

खूंटी : खूंटी के व्यवहार न्यायालय परिसर में छह दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुरेंद्र शर्मा के अनुसार, वादों की सुनवाई के लिए छह बेंच का गठन किया गया है. प्रथम बेंच में ओम प्रकश सिंह (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम), महेंद्र नाथ सिंह एवं […]

खूंटी : खूंटी के व्यवहार न्यायालय परिसर में छह दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुरेंद्र शर्मा के अनुसार, वादों की सुनवाई के लिए छह बेंच का गठन किया गया है. प्रथम बेंच में ओम प्रकश सिंह (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम), महेंद्र नाथ सिंह एवं सुधा रानी (दोनों अधिवक्ता) होंगे.
इस बेंच में फौजदारी, दीवानी, एडॉप्शन वाद, क्लेम वाद आदि का निष्पादन होगा. दूसरे बेंच में सुरेंद्र शर्मा (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी), कानूराम नाग (सीओ), अनिता वर्मा (अधिवक्ता) होंगे. यहां कार्यपालक दंडाधिकारी एवं एसडीओ के न्यायालय से लंबित सभी तरह के वाद, म्यूटेशन एवं मनरेगा से संबंधित सभी तरह के वादों का निबटारा होगा. तीसरे बेंच में राजेंद्र कुमार सिन्हा, (एसडीजेएम), ममता सिंह एवं लाल रूपेंद्र नाथ शाहदेव (दोनों अधिवक्ता) सहित अमरजीत कुमार (क्षेत्रीय पदाधिकारी एसबीआई) शामिल होंगे.
चौथे बेंच में डीआर तिर्की (न्यायिक दंडाधिकारी), वरूण कंठ, आरके मिश्र (दोनों अधिवक्ता), विक्रम नायक शामिल हैं. पांचवें बेंच में सुशीला सोरेंग (न्यायिक दंडाधिकारी), विषाचंद्र बनर्जी, सुनील प्रमाणिक (दोनों अधिवक्ता) व छठें बेंच में राजेश श्रीवास्तव (मुंसिफ) जय सिंह महतो, धनिक गुड़िया (दोनों अधिवक्ता) शामिल हैं. यहां दूरसंचार, विद्युत विभाग, सिविल वाद के मामलों का निबटारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें