खूंटी : विनीता तिर्की उर्फ अंजली की हत्या में पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. हत्या को लेकर खूंटी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया गया है़
मामले को लेकर पुलिस ने विनीता के परिजनों से पूछताछ की है़ वहीं उसके पति मुंसिफ खान से भी काफी पूछताछ की गयी है. इसके बाद भी हत्या के कारणों और हत्यारों के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है़ एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वापस परिजनों को सौंप दिया गया है़ फिलहाल कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है. फिर भी उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायेगा़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अधिक जानकारी मिल सकेगी़ उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है़ 25 दिसंबर की शाम छह बजे तक विनीता तिर्की को रांची में देखा गया था़ वह कब और कहां-कहां गयी. इसकी जांच की जा रही है़
सिमडेगा में है पहला पति
विनीता तिर्की और मुंसिफ खान पिछले 10 साल से साथ में रह रहे थे़ मुंसिफ खान के अनुसार उसने प्रेम विवाह किया था़ हालांकि कई लोगों के अनुसार उनकी शादी नहीं हुई थी़ विनीता की पहले भी शादी हो चुकी है़ एसपी ने बताया कि मुंसिफ का विनीता के साथ शादी होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. उसके पति सिमडेगा में रहते हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताये जाते हैं. वहीं विनीता के दोनों बच्चे सिमडेगा में ही रहकर पढ़ाई करते हैं. मुंसिफ के साथ विनीता का कोई भी बच्चा नहीं है.