खूंटी : मतगणना कार्य के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण कोषांग के तत्वावधान में मतगणना कर्मियों को लोयला इंटर कॉलेज खूंटी में प्रशिक्षण दिया गया. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार ने मतगणना कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. प्रशिक्षण में 427 मतगणना कर्मी शामिल हुए. इनमें 145 माइक्रो अॉब्जर्वर, 137 सुपरवाइजर व 145 सहायक शामिल हैं. इन्हें मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
मोबाइल ले जाने पर रोक: जिला प्रशासन ने मतगणना कर्मियों को मतगणना कक्ष में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जाने का निर्देश दिया है. वहीं उपायुक्त ने मतगणना कर्मियों को आइडी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है. मतगणना केंद्र बिरसा कॉलेज में खूंटी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती एक साथ की जायेगी. 17 राउंड गिनती के बाद चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20-20 टेबल लगाये जायेंगे. हर टेबल पर दो काउंटिंग स्टाफ व एक सुपरवाइजर रहेंगे. लगभग 427 कर्मी मतगणना में शामिल होंगे. साथ ही हर टेबल पर राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि रहेंगे. मतगणना के दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी सहित सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इवीएम में पड़े वोटों की गणना से पूर्व पोस्टल बैलेट सर्विस वोटर के मतों की गिनती की जायेगी.