तोरपा : भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना है. केंद्र व राज्य सरकार इसी नीति के तहत काम कर रही है. उक्त बातें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने तोरपा में 15 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के बाद उकड़ीमाड़ी बाजाटोली में आयोजित आमसभा में कही.
उन्होंने कहा कि सरकार जनहित की कई योजनाएं चला रही है. जिसका फायदा सीधे लोगों को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि मनरेगा में पांच लाख तक की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मुखिया स्वयं करेंगे. इससे गांव में विकास का काम तेजी से होगा. सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहा है.
विकास के काम को देख कर विपक्षी घबरा गये हैं. कहा कि विपक्षी विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों में भ्रम फैला कर विकास की रफ्तार को रोकना चाह रहे हैं. लोग विपक्षी दलों के बहकावे में न आयें. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि विगत 50 साल में जितना काम नहीं हुआ, उतना विगत पांच साल में हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में भारत का सिर गर्व सें ऊंचा कर दिया है. इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा आम बागवानी के काम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.