खूंटी में थमने का नाम नहीं ले रही आपराधिक घटनाएं
खूंटी : थाना क्षेत्र के सिल्दा साकेटोली निवासी भाजपा कार्यकर्ता सहदर सिंह(42) की 21 जून की रात अपराधियों ने सिर पर पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी. कर्रा पुलिस ने रविवार की सुबह करमडीह के समीप से शव बरामद किया. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पत्थर को बरामद कर लिया गया है.
सहदर सिंह पेशे से कंपाउंडर थे. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जानेतक अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया था.
परिजनों ने बताया कि 21 जून की शाम पांच बजे के करीब सहदर सिंह के मोबाइल में किसी का फोन आया. इसके बाद रोगी को देखने की बात कह कर वे मोटरसाइकिल से कर्रा के करमडीह गांव की ओर निकल गये. रात आठ बजे के करीब वे करमडीह से वापस घर लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. एसडीपीओ दीपक शर्मा घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस को शीघ्र अपराधियों का गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
विधायक ने शोक जताया : विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सहदर सिंह की हत्या पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सहदर सिंह के निधन से भाजपा ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को खो दिया है. विधायक ने एसडीपीओ दीपक शर्मा से मुलाकात कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.