Advertisement
खूंटी : …जब यूसुफ पूर्ति के करीबी प्रभुसहाय को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, पत्थलगड़ी मामले में अब तक 16 हुए गिरफ्तार
मारंगहादा मोड़ के पास से पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा खूंटी/रांची : विवादास्पद पत्थलगड़ी मामले में प्रभु सहाय पूर्ति उर्फ गेंदा पूर्ति (उदबुरू निवासी) को गुरुवार को मारंगहादा मोड़ के समीप से सोयको थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्रभु सहाय को पत्थलगड़ी के लिए लोगों को उकसाने वाले यूसुफ पूर्ति का करीबी बताया जाता है. […]
मारंगहादा मोड़ के पास से पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा
खूंटी/रांची : विवादास्पद पत्थलगड़ी मामले में प्रभु सहाय पूर्ति उर्फ गेंदा पूर्ति (उदबुरू निवासी) को गुरुवार को मारंगहादा मोड़ के समीप से सोयको थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्रभु सहाय को पत्थलगड़ी के लिए लोगों को उकसाने वाले यूसुफ पूर्ति का करीबी बताया जाता है. पुलिस को इसकी तलाश खूंटी थाना कांड संख्या 33/18, मुरहू थाना कांड संख्या 11/18 एवं 43/18 में थी. सभी मामले विवादास्पद पत्थलगड़ी से जुड़े हैं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को प्रभु सहाय पूर्ति को खूंटी-तमाड़ पथ पर मारंगहादा मोड़ के समीप देखे जाने की सूचना मिली. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की. टीम में सोयको थाना प्रभारी उमाशंकर, सअनि शिव कुमार तिड़ू व पुलिस बल को शामिल किया गया.
इसके बाद टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख प्रभु सहाय पूर्ति भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान उसने विवादास्पद पत्थलगड़ी में फरार कई अभियुक्तों के बारे में पुलिस को जानकारी दी. इस पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
पत्थलगड़ी मामले में अब तक 16 गिरफ्तार
विवादित पत्थलगड़ी कर लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है़ इसमें पत्थलगड़ी का किंगपिन और आदिवासी महासभा का अध्यक्ष विजय कुजूर, कृष्णा हांसदा, बिरसा पाहन, सुखराम मुंडा, बाजी मुंडा, चरका पहान, नागेश्वर मुंडा, भीनसेंट सोय मुरूम, कार्तिक मुंडा, मंगल मुंडा, अभिषेक साहू, छोटू नायक, पावेल टूटी, राधे उर्फ सुभाष चंद्र मुंडा, उमेश दास गोस्वामी, प्रभु सहाय पूर्ति उर्फ गेंदा पूर्ति शामिल हैं. जबकि पूरे प्रकरण का एक और मास्टरमाइंड युसूफ पूर्ति अब भी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement