29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन 10 जून तक जमा करें

प्रत्येक प्रखंड के लिए प्रचार वाहन उपलब्ध करायें बीएसओ खूंटी : खूंटी को विकसित जिला के रूप में स्थापित करना है. जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. यह कार्य तभी संभव है, जब इसे अभियान के रूप में लेकर काम करें. उक्त बातें डीसी सूरज कुमार ने उज्ज्वला पखवारा के अंतर्गत नगर भवन में सोमवार […]

प्रत्येक प्रखंड के लिए प्रचार वाहन उपलब्ध करायें बीएसओ

खूंटी : खूंटी को विकसित जिला के रूप में स्थापित करना है. जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. यह कार्य तभी संभव है, जब इसे अभियान के रूप में लेकर काम करें. उक्त बातें डीसी सूरज कुमार ने उज्ज्वला पखवारा के अंतर्गत नगर भवन में सोमवार को जिले से आये जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों, गैस वितरक एजेंसी के प्रतिनिधियों को आयोजित बैठक में कही. उन्होंने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से कहा कि पिछली बैठक में ही उन्हें लाभुकों से फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया गया था, किंतु अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आया. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडीएस दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि 10 जून तक सभी योग्य लाभुकों से गैस वितरण के लिए संबंधित फॉर्म भरवा कर अपने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के यहां जमा करें.
जो निर्देश का पालन नहीं करेेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना की सूची में उल्लेखित सभी परिवारों को (यदि उस परिवार में कोई महिला नहीं है या जिसे पूर्व में गैस चूल्हा मिला हो, को छोड़कर) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुक परिवार अंत्योदय अन्य योजना के कार्डधारी परिवारों को एसटी /एससी /ओबीसी-1 के परिवारों को टानाभगत परिवारों आदि संबंधित परिवार के लाभुकों को चिह्नित करते हुए निर्धारित तिथि तक फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी खूंटी को प्रत्येक प्रखंड के लिए प्रचार वाहन उपलब्ध कराने व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा. डीसी ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में जिले के कुल 134 गांवों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 15 अगस्त, 2018 तक हमें जिला के सभी योग्य लाभुकों को गैस वितरित कर आच्छादित करना है. उन्होंने नोडल पदाधिकारी, उज्ज्वला एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जिले में आवासित होकर प्रतिदिन डाटा संग्रहण व डाटा प्रविष्टि करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें