खूंटी : जमीन विवाद में खूंटी थाना क्षेत्र के तेरोम गांव के ग्राम प्रधान दुर्गा सिंह मुंडा (45 वर्ष) की टांगी से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार सुबह की है़ मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे दुर्गा सिंह मुंडा मजदूरों के साथ हुरलूंग गांव में स्थित अपनी जमीन पर पेड़ काटने गये थे.
वहां हुरलूंग गांव निवासी मंगरा पहान और उसके परिवार के लोग पहुंच गये. उन्हें देख कर मजदूर भाग गये. लेकिन दुर्गा सिंह मुंडा वहीं रह गया. जिसकी हत्या मंगरा पहान व उसके परिवार के लोगों ने मिल कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने दो आरोपी सोंबरा पहान और रथुआ पहान को गिरफ्तार कर लिया है़
वहीं मंगरा पहान, महावीर पहान, सुखराम पहान और सादो पहान फरार हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. इस संबंध में एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि आपसी जमीन के विवाद में हत्या की गयी है़ पुलिस हत्या के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है़