खूंटी : नगर पंचायत खूंटी ने कचहरी बस स्टैंड के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किये. इसे बने कई वर्ष गुजर गये. इसके बावजूद बस स्टैंड का उपयोग विभाग ने अब तक करना शुरू नहीं किया है. वर्तमान में यह बस स्टैंड मनचलों का अड्डा बन गया है. शाम होते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है. बस स्टैंड पूरी तरह इन दिनों लावारिस पड़ा है. बस स्टैंड में करीब 30 बसों का पड़ाव स्थल, यात्री शेड आदि का निर्माण किया गया है, लेकिन इसे चालू नहीं किया जा सका है.
टेंपो पड़ाव बनाने की योजना
शहर में टेंपो की संख्या ज्यादा है. इससे सड़क पर ट्रैफिक बाधित होता है. विभाग की कोशिश उक्त नये स्टैंड को टेंपो पड़ाव बनाने की पहले थी, पर इस पर अमल नहीं हुआ.
उपयोग में शीघ्र लाया जायेगा
बस स्टैंड का उपयोग हो, इस दिशा में विभाग प्रयत्नशील है. जिला प्रशासन से कई बार बस स्टैंड को शुरू कराने की अनुरोध किया गया है, पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मदन मोहन मिश्र, उपाध्यक्ष , नगर पंचायत खूंटी