मुरी : मुरी रेलवे स्टेशन अपने डिवीजन के व्यस्त स्टेशनों में से एक है. यहां प्रतिदिन करीब 60 गाड़ियों का आवागमन होता है. राजस्व देने के मामले में भी इस स्टेशन को बेहतर माना जाता है. बुकिंग एवं माल भाड़ा से प्रत्येक साल यहां से अच्छी आय प्राप्त होती है. इसके बावजूद यहां यात्री सुविधाओं का अभाव है.
पूछताछ काउंटर में कर्मचारियों के अभाव में यात्रियों को परेशानी होती है. एक ही कर्मचारी काउंटर व गेट पर होते हैं. शीतल पेयजल की मशीन गंदगी से भरी है. प्लेटफॉर्म पर शौचालय का अभाव है. नि:शक्तों, मरीजों एवं वृद्घ यात्रियों को एक नंबर प्लेटफॉर्म से तीन नंबर तक जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. बारिश होने पर यात्री शेडों से पानी टपकता है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन के मुख्य गेट पर आजतक स्टेशन के नाम का बोर्ड नहीं लगा है. वह काफी समय से टूटा पड़ा है.