18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी जलापूर्ति योजना का लाभ दो माह बाद

सिल्ली : सिल्ली के लोगों को संभवत: दो महीने बाद नयी जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा. इस दिशा में करीब 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. शेष काम दो माह के भीतर पूरा कर लिये जाने की संभावना है. ज्ञात हो कि पिछले दो साल से सिल्ली के पीएचइडी कार्यालय परिसर में नयी […]

सिल्ली : सिल्ली के लोगों को संभवत: दो महीने बाद नयी जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा. इस दिशा में करीब 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. शेष काम दो माह के भीतर पूरा कर लिये जाने की संभावना है. ज्ञात हो कि पिछले दो साल से सिल्ली के पीएचइडी कार्यालय परिसर में नयी जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है. सिल्ली शहरी जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण योजना के तहत करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण हो रहा है.

70 हजार गैलन क्षमता की टंकी और 50 हजार गैलन क्षमता के संप का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. निर्माण कार्य करा रहे रांची कंस्ट्रक्शन के लोगों ने बताया कि नदी के पानी को टंकी तक पहुंचाने के लिए दो शक्तिशाली पंप स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित पंप हाउस में लगाये जा रहे हैं. पानी की आपूर्ति के लिए करीब 800 मीटर लंबी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछा दी गयी है़ स्वच्छ पानी मिले, इसके लिये आधुनिक व बेहतर फिल्टरेशन प्लांट का निर्माण किया गया है़ निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 63 केवीए का ट्रांसफारमर अलग से लगाया गया है़.

विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस योजना के चालू हो जाने से सिल्ली मेन रोड, ऊपर टोला, नीचे टोला व सिल्ली ब्लॉक कॉलोनी समेत कई नये इलाकों में 24 घंटे पानी का पानी उपलब्ध हो सकेगा. विभाग के जेई सत्यनारायण पोद्दार ने बताया कि काम तेजी से हो रहा है. मई के अंत तक इसके चालू हो जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें