18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता का संदेश देता है सुरक्षा उत्सव

खदान में आउटसोर्सिंग वर्कर बढ़ रहे हैं पिपरवार : सुरक्षा उत्सव है. इससे जागरूकता आती है. खान सुरक्षा का यह उत्सव हमें सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश देता है. उक्त बातें सुरक्षा निरीक्षण के लिए आयी टीम के कन्वेनर बीबी मिश्रा ने अशोक परियोजना के वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह में सोमवार को […]

खदान में आउटसोर्सिंग वर्कर बढ़ रहे हैं
पिपरवार : सुरक्षा उत्सव है. इससे जागरूकता आती है. खान सुरक्षा का यह उत्सव हमें सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश देता है. उक्त बातें सुरक्षा निरीक्षण के लिए आयी टीम के कन्वेनर बीबी मिश्रा ने अशोक परियोजना के वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह में सोमवार को कही. समारोह का आयोजन अशोक परियोजना पिट में किया गया.
उन्होंने कहा कि हम यहां सिर्फ इंस्पेक्शन के लिए नहीं आते, बल्कि यहां से बहुत कुछ सीखते भी हैं. खान उद्योग में प्रकृति के विरुद्ध हम लड़ाई करते हैं. सिस्टम में कमी के कारण ही दुर्घटना होती है.
कहा कि इस उद्योग में आउटसोर्सिंग वर्कर बढ़ रहे हैं. उन्हेें सुरक्षा के प्रति सतर्क व जागरूक करना जरूरी है. श्री मिश्रा ने कहा कि नये पैटर्न पर सुरक्षा के साथ पर्यावरण का महत्व बढ़ गया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पिपरवार महाप्रबंधक ने कहा कि जागरूकता ऐसा मंत्र है, जो खतरा टालती है. एनटीपीसी के एजीएम उमेश सिंह ने सुरक्षा सप्ताह मनाने के पीछे सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य बताया.
उन्होंने कहा कि विदेशों की तुलना में भारत में दुर्घटना का दर अधिक है. ट्रेनिंग व हैजर्ड रिपोर्टिंग के माध्यम से इसे इंप्रूव किया जा सकता है. खान प्रबंधक एमपी सिंह ने परियोजना के उत्पादन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इससे पूर्व परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार विद्यार्थी ने स्वागत भाषण दिया.
टीम ने किया खदान का निरीक्षण
सीसीएल अशोक परियोेजना में सोमवार को उरीमारी व एनटीपीसी की 11 सदस्यीय टीम ने अशोक ओपनकास्ट माइन का निरीक्षण किया. उरीमारी पीओ बीबी मिश्रा टीम के नेतृत्व में आयी टीम ने विभागीय अधिकारियों के साथ खदान के विभिन्न आयामों का निरीक्षण किया.
टीम में एजीएम उमेश सिंह, मैनेजर मिथिलेश कुमार, आइएसओ एसएन ठाकुर, पीइ एसके झा, डिप्टी मैनेजर दिनेश मालाकार, डब्लयूआइ अमित डे व राजदेव प्रसाद, सर्वेयर सीबी राजधर, एनटीपीसी अभियंता राजीव रंजन तथा ए प्रताप शामिल थे. परियोजना पिट ऑफिस के निकट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले निरीक्षण टीम का पारंपरिक आदिवासी नृत्य-गीत से स्वागत किया गया. कन्वेनर श्री मिश्रा ने सुरक्षा ध्वज फहराया. इसके बाद वहां उपस्थित अधिकारी व कामगारों को सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. निरीक्षण टीम के सदस्यों को माला पहना कर व स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया.
सीसीएलकर्मी कलाकारों ने सुरक्षा संबंधी गीत प्रस्तुत कर व नेहरू विद्यालय के बच्चों ने सुरक्षा संबंधी लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया. समारोह में परियोजना व आउटसोर्सिंग कंपनी के कई कामगारों को सुरक्षा के लिए पुरस्कार दिये गये.
सुरक्षित कामगार हुए पुरस्कृत
माइनिंग विभाग के सेफ डंपर ऑपरेटर रघुवीर भुइंया, शाूवेल ऑपरेटर देवनारायण, पे लोडर ऑपरेटर नारायण साव, डोजर ऑपरेटर रमेश गंझू, ग्रेडर ऑपरेटर सेवक गंझू, केबुल मैन शहंशाह, ड्रील ऑपरेटर झालमणि देवी के अलावा नागेश्वर नंबर दो, आरपी राय, रिंटू मुखर्जी, संजीव कुमार, एसपी सुमन, यूपी सिंह, दिलीप गोस्वामी व निर्मल कहार, इएंडएम विभाग के जीतू उरांव, झलका महतो, जेठू गंझू, दिनेश दुसाध व महेश साव, खनन विभाग के सुरेश चंद्र रजक, गणेश महतो, रंजन तिवारी, तपय ज्योति हाजरा, प्रेम कुमार व नासिर तथा सर्वे विभाग के देवेंद्र सिंह ठाकुर को सम्मानित किया गया. इसके अलावा आउटसोर्सिग कंपनी पीएलआर, आरपीएल, सैनिक, बीकेबी, टीसीपीएल, आइएमडब्ल्यूपीएल व रोड सेल के लगभग तीन दर्जन सुरक्षित कामगार पुरस्कृत किये गये.
डकरा. पिछले पांच वर्ष में डकरा कोयला खदान में कोई भी बड़ा खान दुर्घटना नहीं हुआ है. यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि सीसीएल का सबसे पुरानी खुली कोयला खदानों में से एक है डकरा परियोजना.
उक्त बातें करमा परियोजना के पीओ आनंद मोहन ने सोमवार को डकरा में आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह समारोह में सोमवार को कही. उनके नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम में परियोजना के कोयला खदान का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानको पर खरा उतरने के लिए कोयला कर्मी इसकी शुरुआत अपने घर से तब करें जब वह ड्यूटी के लिए निकलते हैं. बगैर नशा किये अच्छे मन से कार्य स्थल पर जायें और सुरक्षा को सबसे पहले प्राथमिकता देते हुए अपना कार्य करें. समारोह को टीम में शामिल एस सत्यानारायण, एसके सिंह, आरके चौरसिया, रामरतन सिंह, धीरेंद्र टोप्पो, अनुराग मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डकरा के खान सुरक्षा अधिकारी राजीव रंजन और डकरा खदान के बारे में खान प्रबंधक पीके रामदास ने लोगों को जानकारी दी
धन्यवाद ज्ञापन एसके सिंह ने किया. इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चे एवं गायत्री शक्तिपीठ डकरा की एक गायन टीम ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर एनके एरिया खान सुरक्षा अधिकारी रत्नेश कुमार, श्रमिक प्रतिनिधि बलिराम सिंह, रामप्रवेश सिंह, मुमताज आलम, बरतु मुंडा, संजय सिन्हा, रंजीत बराल, अमित कुमार, वीएन झा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें