खूंटी: किसी पर डायन का आरोप लगाना महज एक अंधविश्वास है. वास्तव में कोई डायन होता ही नहीं है. सामाजिक कुरीतियां विकास में सबसे बड़ा बाधक है. शिक्षा वह क्रांति है, जिससे सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. उक्त बातें मुरहू के हेठगोवा में कम्युनिटी पुलिसिंग समारोह में शनिवार को एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कही.
उन्होंने कहा कि किसी को डायन कहना या इसके नाम पर प्रताड़ित करना कानूनन जुर्म है. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होने पर बल दिया. कहा कि गांव में कोई बीमार है तो झाड़-फूंक की बजाय सरकारी अस्पताल में उसका इलाज करायें. एसपी ने लोगों से अफीम की प्रतिबंधित खेती कदापि नहीं करने की अपील की.
कहा कि इससे परिवार, समाज व गांव पर बुरा असर पड़ता है. एसपी ने कहा कि गत कुछ माह से खूंटी एवं मुरहू थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व संविधान की गलत व्याख्या कर ग्रामीणों के बीच वैमनस्य पैदा कर रहे हैं. ग्रामीणों को विकास से वंचित करने की मंशा पाले हैं, जबकि सरकार ग्रामीणों के विकास के लिए ही बनी है. ग्रामीण सभी विकास योजनाओं का लाभ उठावें. कोई भड़काये तो इसकी सूचना पुलिस को दें. हेठगोवा के सोमा हस्सा ने कहा कि हम सब ग्रामीण पूर्वजों के सम्मान में पत्थरगड़ी करते हैं, लेकिन बाहरी लोगों के बहकावे में आकर आपसी समरसता को खत्म नहीं होने देंगे. कई लोगों ने कहा कि कई बाहरी लोग गांव में जबरन पत्थरगड़ी नहीं करने का दबाव बना रहे हैं, उनके स्वार्थपूर्ति को हम ग्रामीण कामयाब नहीं होने देंगे. कार्यक्रम के तहत एसपी ने ग्रामीणों के बीच 700 कंबल, 200 साड़ी, 150 धोती, युवाओें के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. मौके पर ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ, डीएसपी, थानेदार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे.