खूंटी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डीसी डॉ मनीष रंजन ने पंचायतवार कैंप लगाने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया है. कहा कि योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य मार्च 2018 तक प्राप्त करना है. लाभुकों का केवाइसी प्रपत्र भरवाने के लिए पंचायतवार कैंप का आयोजन करें, जिसमें प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्य भी रहेंगे.
पंचायतवार शिविर में 20 सूत्री समिति के सदस्यों की उपस्थिति इस प्रकार सुनिश्चित की जाये कि तीन-चार दिनों में जिले में शिविर आयोजित किया जा सके. कहा कि केवाइसी प्रपत्र भरवाते समय लाभुकों के आधार संख्या के अतिरिक्त संबंधित परिवार के एक अन्य वयस्क सदस्य का भी आधार लेना सुनिश्चित करेंगे. एक अन्य जानकारी के मुताबिक उपायुक्त ने कारा गेट पर प्रत्येक आगंतुक सहित कारा कर्मियों की दो चरण में जांच की जायेगी.
उन्होंने उपकारा में प्रतिनियुक्त बाह्य सुरक्षा बल को प्रत्येक तीन माह पर बदलते हुए दक्ष पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.