रांची : खूंटी थाना क्षेत्र के कोताम सिलादोन गांव में बैरिकेडिंग हटाने गये डीएसपी को गांव के लोगों ने बंधक बना लिया. रात 9 बजे जैसे ही डीएसपी को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने की सूचना पुलिस मुख्यालय को मिली, खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल को खूंटी रवाना कर दिया गया.
डीएसपी और उनके साथ गये पुलिस बल को ग्रामीणों से मुक्त कराने के लिए एसपी और पुलिस बल के साथ खूंटी के एसडीअो और कई अन्य अधिकारी भी कोताम सिलादोना गांव गये. बताया गया है कि कोताम सिलादोन के लोगों ने पत्थरगड़ी के लिए गांव के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी थी.
डीएसपी को इसकी सूचना मिली, तो वह कुछ जवानों के साथ बैरिकेडिंग हटाने गांव पहुंच गये. बैरिकेडिंग हटाने के बाद लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने पहले सड़क जाम कर उनका रास्ता रोका और बाद में डीएसपी और उनके साथ गये जवानों को बंधक बना लिया.