21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांगता विकास में बाधक नहीं, यह सामाजिक समस्या है

पिपरवार : विकलांगता विकास में बाधक नहीं है. यह एक सामाजिक समस्या है. उक्त बातें राज्य के नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा ने कही. वह शुक्रवार को नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय झारखंड के सौजन्य से ऑफिसर्स क्लब पिपरवार में आयोजित चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी समाज के […]

पिपरवार : विकलांगता विकास में बाधक नहीं है. यह एक सामाजिक समस्या है. उक्त बातें राज्य के नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा ने कही. वह शुक्रवार को नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय झारखंड के सौजन्य से ऑफिसर्स क्लब पिपरवार में आयोजित चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी समाज के अंग हैं.
सरकार हर तरह से उनका सहयोग करने के लिए तैयार है. दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए सीसीएल द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है. नि:शक्तता आयुक्त ने दिव्यांगों के लिए पिपरवार क्षेत्र में चल रहे दिव्यांग केंद्र की सराहना करते हुए यहां विशेष स्कूल खोले जाने की जरूरत बतायी. उन्होंने बताया कि झारखंड में साढ़े चार लाख विकलांग रजिस्टर्ड हैं. डेढ़ लाख लाभुकों पर सरकार हर साल करोड़ों की राशि खर्च कर रही है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1.4 अरब राशि खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. श्री चंद्रा ने दिव्यांगों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी. पिपरवार जीएम बीपी सिंह ने कहा कि दिव्यांगों को सहानुभूति की नहीं बल्कि उचित अवसर प्रदान करने की जरूरत है.
दिव्यांग केंद्र का निरीक्षण किया
नि:शक्तता आयुक्त ने सीसीएल अधिकारियों के साथ पिपरवार में चल रहे दिव्यांग केंद्र का निरीक्षण किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी की धर्मपत्नी सह अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्ष प्रमीला सिंह व नि:शक्तता आयुक्त श्री चंद्रा का पिपरवार जीएम बीपी सिंह की अगुवाई में स्वागत किया गया. उन्हें शॉल ओढ़ा कर व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
उल्लेखनीय कार्य के लिए हुए सम्मानित
इस दौरान दिव्यांगों के लिए उल्लेखनीय काम करनेवाले पिपरवार मुख्य चिकित्सक डॉ शशि सिंह, डॉ हिना परवीन, रंजनी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र कुमार शर्मा, उमेश सिंह, शांतनु हजारिका व नरेंद्र प्रसाद सिंह को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में आयुक्त ने बाहर से आये दिव्यांगों की शिकायत सुनी व उस पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. शिविर में कुल 76 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी. अधिकांश मामले पेंशन, आरक्षण, आवास व शिक्षा संबंधी बताये गये हैं. विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए मिले आवेदनों के आधार पर 110 दिव्यांगों की जांच हजारीबाग व चतरा से आये चिकित्सकों ने की. 40 फीसदी से अधिक विकलांगता वालों को सिविल सर्जन कार्यालय से विकलांगता प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा. कार्यक्रम में कई दिव्यांगों को ह्वील चेयर, बैसाखी, एलब्रो क्रश आदि दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें