खलारी/डकरा : केडीएच परियोजना कार्यालय के समीप कचरी मोड़ पर एक ट्रक (जेएच10एम-6267) ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार अमन सिंह व उनका छह साल भांजा आयुष घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार अमन सिंह अपने भांजा को माइनर्स कॉलोनी से राज चिल्ड्रेन एकेडमी पहुंचाने जा रहे थे. जैसे ही वे कचरी मोड़ पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद भी ट्रक नहीं रूका. आसपास के लोगों ने दोनों को किसी तरह ट्रक के आगे से हटाया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक दीपक सिंह की जम कर पिटाई की और सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण पांच घंटे तक कोयला ढुलाई ठप रही.
सूचना मिलने पर मजदूर नेता ललन सिंह, बजरंगी सिंह, प्रेम कुमार, एस एन सिंह, गोल्डेन यादव, अब्दुल्ला अंसारी, सत्येंद्र सिंह, सुनील सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में एनके एरिया के सीजीएम बीआर रेड्डी ने घटनास्थल पर पहुंच कर यह कॉलोनी के रास्ते कोयला ढुलाई नहीं करने को लेकर एक सप्ताह में निर्णय लेने का आश्वासन देकर जाम हटावाया.