18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्ट के संशोधन प्रस्ताव को रद्द करें

खूंटी: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में राज्य सरकार के संशोधन के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को आदिवासी सेंगेंल अभियान के तहत कचहरी मैदान में सभा आयोजित की गयी. अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुरमू ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट आदिवासियों की सुरक्षा कवच है. जिसे सरकार भेद रही है. साथ ही गलत […]

खूंटी: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में राज्य सरकार के संशोधन के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को आदिवासी सेंगेंल अभियान के तहत कचहरी मैदान में सभा आयोजित की गयी. अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुरमू ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट आदिवासियों की सुरक्षा कवच है. जिसे सरकार भेद रही है. साथ ही गलत स्थानीय नीति बना कर बाहरी लोगों को स्थानीय बनाने का काम कर रही है. एक्ट में संशोधन आदिवासियों को विस्थापित करने व उनकी जमीन को लूटने की साजिश है.

श्री मुरमू ने कहा कि हमारे राज्य में 28 आदिवासी विधायक हैं. जिन्हें सिर्फ आदिवासी होने के नाते विधायकी मिली है. किंतु आज वे सभी विधायक चुप्पी साधे हुए हैं, उन्हें पार्टी व विधायिकी की चिंता है. आदिवासियों की उन्हें कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि उक्त विधायक या तो एक्ट में संशोधन को रद्द करायें या इस्तीफा दें. अन्यथा पार्टी उन्हें जबरन इस्तीफा दिलायेगी. संयोजक मार्शल बारला ने कहा कि राज्य सरकार की नजर आदिवासियों की भूमि पर है.

उक्त दोनों एक्ट में संशोधन आदिवासियों की भूमि को हड़पने के लिए किया जा रहा है. सभी इसका तबतक विरोध करते रहेंगे, जब तक की उक्त एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव रद्द नहीं हो जाता है.

दामु मुंडा, भोला पाहन, दुर्गावती ऑड़ेया ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट आदिवासियों की जान है. इसी से आदिवासियों की अस्मिता की रक्षा है. किसी भी हालत में उक्त दाेनों एक्ट में संशोधन स्वीकार नहीं होगा. आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन ही पहचान है. सभा के उपरांत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये हजारों की संख्या में लोगों ने कचहरी मैदान से एक रैली निकाली. रैली के दौरान सभी सरकार विरोधी नारे सहित आदिवासी विधायकों से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे. रैली भगत सिंह चौक से वापस आकर समाप्त हो गयी. मांगों के बाबत एक ज्ञापन डीसी को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें