Advertisement
कॉलोनी में गंदगी व जलजमाव से परेशानी
समस्या को लेकर महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र की 172 आवासीय कॉलोनी में व्याप्त गंदगी व जल जमाव से लोग परेशान हैं. टूटी हुई सेफ्टी में गिर कर कई जानवर जान गंवा चुके हैं. नालियों में पॉॅलीथिन भरा पड़ा है. स्लैव ढका नहीं होने के कारण बच्चे अक्सर नालियों में […]
समस्या को लेकर महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र की 172 आवासीय कॉलोनी में व्याप्त गंदगी व जल जमाव से लोग परेशान हैं. टूटी हुई सेफ्टी में गिर कर कई जानवर जान गंवा चुके हैं. नालियों में पॉॅलीथिन भरा पड़ा है.
स्लैव ढका नहीं होने के कारण बच्चे अक्सर नालियों में गिर कर चोटिल होते रहते हैं. कॉलोनी में नये पाइप कनेक्शन बिछाने के बावजूद नल में पानी नहीं आ रहा है. इन समस्याओं को लेकर महिलाओं ने मोरचा खोल दिया है.
कॉलोनी की महिलाएं मुखिया गुंजन कुमारी सिंह के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चला रही हैं.उनका आरोप है कि कॉलोनी के साथ प्रबंधन भेदभाव कर रहा है. अन्य कॉलोनियों की तरह यहां सफाई नहीं करायी जाती है. पानी निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने से कॉलोनी के पीछे जमे पानी में मच्छर पनप रहे हैं. इससे कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गयी है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन अतिशीघ्र कॉलोनी की समस्याओं को दूर नहीं करता है तो संगम विहार में सीसीएल अधिकारियों के आवास के समक्ष वे आंदोलन करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement