Advertisement
लूट कांड में शामिल दो आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
व्यवसायी पर हमला व लूट की घटना का खुलासा खूंटी : विगत 13 जून को बड़काटोली (तोरपा) में व्यवसायी परमानंद केसरी को गोली मार कर घायल करने व 70 हजार रुपये लूटने की घटना का खुलासा तोरपा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल रंजीत सिंह उर्फ अजीत (गुमड़ू निवासी) व बुधराम […]
व्यवसायी पर हमला व लूट की घटना का खुलासा
खूंटी : विगत 13 जून को बड़काटोली (तोरपा) में व्यवसायी परमानंद केसरी को गोली मार कर घायल करने व 70 हजार रुपये लूटने की घटना का खुलासा तोरपा पुलिस ने कर लिया है.
पुलिस ने घटना में शामिल रंजीत सिंह उर्फ अजीत (गुमड़ू निवासी) व बुधराम मुंडू (जिऊरी निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी लालू लोहरा (खूंटी बेलाहाथी रोड हरिजन टोला निवासी)भाग निकलने में सफल रहा. इनके पास से लूट के 21 हजार रुपये नकद, एक कट्टा, एक जीवित कारतूस, दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.
दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को 27 जून की मध्य रात्रि गुप्त सूचना मिली कि उक्त व्यवसायी पर हमला व राशि लूट में शामिल अपराधी तोरपा के कांडेयोर जंगल में इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उन्होंने टीम गठित की, जिसमें पुलिस निरीक्षक सरोज सिंह, थानेदार अमित तिवारी, खूंटी थानेदार अहमद अली, पुअनि राजन कुमार ने पुलिस बल के साथ रात को ही उक्त जंगल में छापेमारी की. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे.
पुलिस ने खदेड़ कर उक्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि राशि लूट के बाद तीनों अपराधियों ने बराबर-बराबर की राशि का बंटवारा कर लिया है. लूट के 21 हजार रुपये रंजीत सिंह ने अपने घर में होने की बात बतायी, तब पुलिस ने उसके छापेमारी कर उक्त राशि बरामद कर लिया. बुधराम मुंडू के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया. रंजीत सिंह हाल ही मेंं जेल से जमानत पर छूटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement