21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में पारदर्शिता बरतें

खूंटी : जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं का जिलास्तरीय सामाजिक अंकेक्षण-सह-जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने योजनाओं के भौतिक सत्यापन के सभी आंकड़े जिला को उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही यदि लाभुक किसी योजना के लिए इच्छुक नहीं है तो संबंधित अधिकाररी को उससे लिखित प्रतिवेदन लेने […]

खूंटी : जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं का जिलास्तरीय सामाजिक अंकेक्षण-सह-जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने योजनाओं के भौतिक सत्यापन के सभी आंकड़े जिला को उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही यदि लाभुक किसी योजना के लिए इच्छुक नहीं है तो संबंधित अधिकाररी को उससे लिखित प्रतिवेदन लेने को कहा.
अड़की प्रखंड के सोसोकुटी, सिंदरी, कोचांग व टोड़ांग, कर्रा के बकसपुर, घुनसुली, कर्रा व लिमड़ा, खूंटी प्रखंड के बारूडीह भंडरा, मारांगहादा, तिरला, मुरही, डाड़ीगुटु, लांदुप, तिलमा, सिलादोन, बिरहु व फूदी पंचायत, मुरहु प्रखंड के हासा, कुंजला, कुदा, गुटुहातु व कोड़ाकेल, तोरपा प्रखंड के ओकड़ा, जरिया, तोरपा पश्चिमी, कमड़ा व हुसीर तथा रनिया प्रखंड के बनई, खटंगा, सोदे, तांबा, डाहु, जयपुर व खटखुरा पंचायत में चल रहे मनरेगा के तहत योजनाओं का अंकेक्षण सह जनसुनवाई में समस्याओं का निबटारा किया गया. जनसुनवाई के तहत अधिकांश शिकायतें नये जॉब कार्ड तथा उसके नवीनीकरण एवं मजदूरी के भुगतान से संबंधित मिले. ग्राम सिंदरी में कालीकांत तिवारी की जमीन पर बकरी शेड निर्माण में एमबी तथा अभिश्रव में अंतर पाया गया. जिसकी पुन: जांच करने का निर्देश ज्यूरी मेंबर ने दिया. अंकेक्षण सह जनसुनवाई में ज्यूरी मेंबरों ने योजनाओं के सही क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों व दोषियों के विरुद्ध जांच कराने तथा दोषी पाये जाने पर जुर्माना व कार्रवाई करने का निर्णय लिया.
जनसुनवाई में मौजूद लोग : ज्यूरी मेंबरों में जिला परिषद उपाध्यक्ष, स्टेट कोऑर्डिनेटर, सोशल ऑडिट यूनिट, मेंबर स्टीयरिंग कमेटी, स्टेट रिसोर्स मेंबर ग्रुप, सोशल ऑडिट यूनिट, जिला श्रम पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, ग्राम प्रधान सिलादोन , बीडीओ, मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें