जामताड़ा. दसवीं व 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण जिला टॉपर 10-10 छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर से जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में 11 मई को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. सम्मान समारोह में मुख्य रूप में डीसी, डीडीसी, डीइओ, डीएसइ शामिल होंगे. डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने सभी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, वार्डेन, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शामिल होने काे कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है