जामताड़ा : मोबाइल रिचार्ज का ऑफर पूछने पर मोबाइल दुकानदार ने युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी. इससे युवक अस्पताल में भरती करना पड़ा. यह घटना जामताड़ा शहर के बस स्टैंड के पास हुई है. जामताड़ा बाजार निवासी सचिन राउत बस स्टैंड स्थित एक दुकान में मोबाइल में रिचार्ज का ऑफर पूछने गया था.
किसी बात पर कहा-सुनी हो गई और दुकानदार विजय सिंह ने सचिन की लोहा के रड से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में सचिन के सर एवं पीठ पर काफी चोट लगी है. वहीं घटना के बाद सचिन के समर्थन में युवकों ने बस स्टैंड के पास जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने आरोपित युवक विजय सिंह को हिरासत में ले लिया है.