कार्यवाही . सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में व्यवस्था पर विचार मंथन
Advertisement
नाला व कुंडहित के बीइइओ को शो-कॉज
कार्यवाही . सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में व्यवस्था पर विचार मंथन जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभाकक्ष में बुधवार को डीएसइ अभय शंकर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीइइओ, बीपीओ, प्रधानाचार्य ने भाग लिया. इस दौरान डीएसई श्री शंकर ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधि की समीक्षा किया. शून्य ड्रॉप […]
जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभाकक्ष में बुधवार को डीएसइ अभय शंकर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीइइओ, बीपीओ, प्रधानाचार्य ने भाग लिया. इस दौरान डीएसई श्री शंकर ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधि की समीक्षा किया. शून्य ड्रॉप आउट पंचायत को पूर्णत: घोषित करने का निर्देश दिया. वहीं खराब पंचायत जामताड़ा प्रखंड के सुखजोड़ा, फतेहपुर प्रखंड के आसनबेड़िया एवं करमाटांड़ प्रखंड के मटटांड़ पंचायत पर फोकस करने का निर्देश दिया. डीएसई श्री शंकर ने आधार सिडिंग व बैंक खाता की समीक्षा के दौरान पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस क्रम में पाया कि जामताड़ा प्रखंड में कुल नामांकन बच्चों की संख्या 24 हजार 41 है.
जिसमें 23 हजार 910 बच्चों का आधार पूरा हुआ है. जबकि 20 हजार 312 बच्चों का बैंक खाता खुला है. शून्य ड्रॉप आउट पंचायत की संख्या चार है. वहीं नारायणपुर प्रखंड में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 34 हजार 214 है. जिसमें 32 हजार 350 बच्चों का आधार पुरा हुआ है. जबकि 19 हजार 14 बच्चों का बैंक खाता खुला है. वहीं शून्य ड्रॉप आउट पंचायत की संख्या चार है. फतेहपुर प्रखंड में 14 हजार 844 बच्चों का नामांकन हुआ है. जिसमें 14 हजार 765 बच्चों का आर पूरा हुआ है.
11 हजार 194 बच्चों का बैंक खाता खुला है. जबकि शून्य ड्रॉप आउट पंचायत की संख्या तीन है. करमाटांड़ प्रखंड में 19 हजार 831 बच्चों का नामांकन हुआ है. जबकि आधार शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. बैंक खाता 8 हजार 552 बच्चों का पूरा हुआ है. वहीं सात पंचायत शून्य ड्रॉप आउट है. वहीं नाला व कुंडहित के बीइइओ अनुपस्थित रहने पर समीक्षा नहीं हो पाया जिस कारण डीएसई ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. कहा उक्त दोनों बीइइओ पर कार्रवायी भी किया जायेगा.
सभी 13 आदर्श के विद्यालय के प्रधानाचार्य की राज्य स्तरीय बैठक 19 को
वहीं बेंच-डेस्क, विद्युत वायरिंग की समीक्षा किया. डीएसइ श्री शंकर ने सभी बीइइओ को 22 मई तक आधार सीडिंग का कार्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. एमडीएम शत-प्रतिशत विद्यालय में चालू रखने का निर्देश दिया. जिला के 13 आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य, डीएसई व एडीपीओ की बैठक 19 मई को राज्य स्तरीय बैठक होगी. मौके पर एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता उमेश कुमार सिन्हा, बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह, बीपीओ कृष्ण मनोहर सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement