क्षेत्र में फल-फूल रहा अफीम का गोरखधंधा
कुंडहित : प्रखंड में चोरी-छिपे अफीम की खेती वर्षो से होती आ रही है. जिसका आज परदाफाश हुआ. कुंडहित थाना क्षेत्र के नाटुलतला गांव में आज बीडीओ सह सीओ अरविंद कुमार ओझा एवं नाला पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर के नेतृत्व में अफीम की फसल को नष्ट किया गया. दो थाने की पुलिस दल बल पहुंच कर अफीम की फसल को नष्ट किया. मालूम हो कि फसलों से अफीम निकाल ली गयी है.
सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र के और दर्जनों गांवों में अफीम की खेती की होती है. लेकिन पुलिस को कोई खबर नहीं है. क्षेत्र में अफीम की खेती की चर्चा आम है.
बावजूद पुलिस सूत्रों को खबर न होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. आज नाटुलतला गांव में लगभग तीन एकड़ में लगे अफीम फसल को पुलिस ने नष्ट किया. मौके पर नाला थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कुंडहित थाना प्रभारी कमलेश पासवान सहित पुलिस दल मौजूद थे.
क्या कहते हैं पुलिस निरीक्षक अमरनाथ
पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि एलआरपी के दौरान गुप्त सूचना पर नाटुलतला गांव में अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी. जिसपर हमलोगों ने कार्रवाई की.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि जमीन मालिकों को चिह्न्ति किया जा रहा है. सीओ को प्लॉट धारी का नाम देने का आग्रह किया गया है. सारे नाम मिल जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.