जामताड़ा : जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन जामताड़ा द्वारा मंगलवार को किसान भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन भैया ने किया. इस दौरान सर्व सम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 21 मार्च को उपायुक्त को दिये गये आवेदन पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं किया है. जिस पर एसोसिएशन के सदस्यों ने खेद व्यक्त किया.
बैठक के दौरान श्री भैया ने कहा कि निविदा शर्त के मुताबिक परिवहन अभिकर्ता द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है. जिला के जनवितरण प्रणाली विक्रेता मर्माहत है. कहा अभी तक परिवहन अभिकर्ता द्वारा दुकान परिसर में तौल कर खादान्न के अपलोडिंग के मद में प्रति क्वींटल के हिसाब से दुकानदारों से राशि वसूली जाती है. जिसे सुधार करने की मांग किया. जिला अध्यक्ष श्री भैया ने कहा कि केरोसीन तेल के मद में ड्राफ्ट जमा कराने के क्रम में सरकार के निर्देशानुसार एक रुपये प्रति लीटर की दर से कमीशन की राशि जमा कराई जाती है.
कहा पूर्व में आवंटित चीनी का वितरण विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा ई-पॉस मशीन की त्रुटि की पुष्टि नहीं किया गया है. जिस कारण चीनी का अधिक भंडारण रहने पर चीनी नष्ट हो रहा है. कहा बरसात की मौसम को देखते हुए प्रशासन से चीनी का वितरण अविलंब व्यवस्था कराने का मांग किया. कहा सरकार के निर्देश पर एक हजार इकाई पर एक दुकान की स्वीकृति देने की मांग किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिरोमनी यादव, सचिव अनिल गुप्ता, देव कुमार साव, राधेश्याम मंडल, जयदेव दास, महेन्द्र महतो, शांतिमय घोष, समर मांजी, मुकुंद पंडित सहित अन्य मौजूद थे.