जामताड़ा : तरणी सोलहआना कीर्तन कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन रविवार को राधा कृष्ण मिलन कुंज विलाश गान के साथ समापन हो गया. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मुलगायक गौरा चांद साधु ने कुंजभंग गायन के साथ राधा-कृष्ण मिलन प्रस्तुत किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल थे. उन्होंने कहा कि इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान कराने मानव जीवन को शांति मिलती है
. गांव-घर में शांति समृद्धि की वृद्धि होती है. इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम में भागीदारी होना हम सभी बुद्धजिवी एवं अनुभवी लोगों का योगदान रहना आवश्यक है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रमाकांत मंडल, श्रीकांत मंडल, परेश मंडल, हाराधन मंडल, अतिका मंडल, कदम महतो, पशुपति मंडल, शांत मंडल, राजीव मंडल, तरूण मंडल, लखीकांत मंडल आदि थे.