नारायणपुर : नारायणपुर थाना में 33 हजार वोल्ट के तार काटने एवं विद्युत सेवा बाधित करने का मामला अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया. यह मामला विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण देव प्रजापति ने दर्ज करवाया है. नारायणपुर में कांड संख्या 60/17 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
इस संबंध में जेई ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के जबरदाहा गांव के समीप डंगाल में 33 हजार केवीए के तार पर पलीता फेंक कर विद्युत सेवा बाधित कर दिया एवं एक पोल को क्षतिग्रस्त कर चार पोल तार चोरों ने काट लिया. जिसके कारण विद्युत सेवा बाधित हो गई है.