मिहिजाम : मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य पथ पर बुधवार तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस और बाइक की आपस में भिडंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार चिरेका कर्मी की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार महेश राम 55 वर्ष रेलनगरी चित्तरंजन के स्ट्रीट नंबर 42, क्वार्टर नंबर 19-सी के निवासी थे. घटना के तत्काल बाद उन्हें इलाज के लिए चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के दरम्यान उनकी मौत हो गयी. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. बताया गया है
कि मिहिजाम-जामताड़ा स्थित मुख्य हाइवे सड़क 419 पर कानगोई के हांसीपहाड़ी रेल पुलिया के निकट यात्री बस (यूके 07पीए/0760) और टीवीएस बाइक (जेएच21डी/9762) की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिससे बाइक पर सवार चिरेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी बाइक बस के अगले भाग में जा फंसी तथा बाइक सवार महेश दूर जा गिरे जिसमें उनके सिर में चोट लगी. घटना के बाद हुई जोरदार आवाज से काफी संख्या में लोग वहां मौके पर जमा हो गये.
इसी क्रम में सड़क पर से गुजर रही पेट्रोलिंग वाहन में सवार थाने के एएसआइ महावीर उरांव द्वारा घायल को उठाकर फौरन पुलिस जीप में ले जाकर चिरेका स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दरम्यान नहीं महेश ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और यात्री बस को थाने ले आयी.