18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम : बस व बाइक में भिड़ंत, एक की मौत

मिहिजाम : मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य पथ पर बुधवार तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस और बाइक की आपस में भिडंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार चिरेका कर्मी की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार महेश राम 55 वर्ष रेलनगरी चित्तरंजन के स्ट्रीट नंबर 42, क्वार्टर नंबर 19-सी के निवासी थे. घटना के तत्काल बाद उन्हें इलाज […]

मिहिजाम : मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य पथ पर बुधवार तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस और बाइक की आपस में भिडंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार चिरेका कर्मी की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार महेश राम 55 वर्ष रेलनगरी चित्तरंजन के स्ट्रीट नंबर 42, क्वार्टर नंबर 19-सी के निवासी थे. घटना के तत्काल बाद उन्हें इलाज के लिए चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के दरम्यान उनकी मौत हो गयी. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. बताया गया है

कि मिहिजाम-जामताड़ा स्थित मुख्य हाइवे सड़क 419 पर कानगोई के हांसीपहाड़ी रेल पुलिया के निकट यात्री बस (यूके 07पीए/0760) और टीवीएस बाइक (जेएच21डी/9762) की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिससे बाइक पर सवार चिरेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी बाइक बस के अगले भाग में जा फंसी तथा बाइक सवार महेश दूर जा गिरे जिसमें उनके सिर में चोट लगी. घटना के बाद हुई जोरदार आवाज से काफी संख्या में लोग वहां मौके पर जमा हो गये.

इसी क्रम में सड़क पर से गुजर रही पेट्रोलिंग वाहन में सवार थाने के एएसआइ महावीर उरांव द्वारा घायल को उठाकर फौरन पुलिस जीप में ले जाकर चिरेका स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दरम्यान नहीं महेश ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और यात्री बस को थाने ले आयी.

मिहिजाम में बस व बाइक…
घर से निकले थे पेट्रोल लेने : घटना की सुबह चिरेकाकर्मी आठ बजे अपनी पत्नी को यह कह कर निकले थे कि पेट्रोल लेने के लिए कानगाेई हांसीपहाड़ी जा रहे थे. हांसीपहाड़ी स्थित रेलवे पुल पार करने के बाद मृतक बाइक को दाहिने ओर मोड़ दिया. तभी विपरीत दिशा से आ रही बस जो उत्तराखंड राज्य से गंगा सागर एवं उड़ीसा के पूरी जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कराकर यात्रियों का जत्था लेकर देवघर की ओर जा रही थी, के साथ भिड़ंत हो गयी. बस में बाइक फंसी रह गयी.
मृतक महेश राम अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गये हैं. उनका बड़ा पुत्र गौतम राम पटना में रहकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है. वहीं छोटा पुत्र रोहित राम टाटा में प्राइवेट नौकरी कर रहा है एवं छोटी बेटी पुष्पा विद्यालय में पढ़ती है.
तीर्थाटन के लिए यूपी से निकली बस के साथ हुई भिड़ंत
मरनेवाला चित्तरंजन का रहनेवाला था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें