खुशखबरी . शवदाह गृह, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व आधुनिक बस पड़ाव बनने का रास्ता साफ
Advertisement
जिले के तीन परियोजनाएं स्वीकृत
खुशखबरी . शवदाह गृह, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व आधुनिक बस पड़ाव बनने का रास्ता साफ नगर पंचायत के विकास के लिए सरकार ने कदम बढ़ाना शुरू कर है. तीन बड़ी योजनाओं की स्वीकृति के बाद अब स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जामताड़ा : जामताड़ा शहरवासियों के लिए खुश खबरी है. जामताड़ा […]
नगर पंचायत के विकास के लिए सरकार ने कदम बढ़ाना शुरू कर है. तीन बड़ी योजनाओं की स्वीकृति के बाद अब स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
जामताड़ा : जामताड़ा शहरवासियों के लिए खुश खबरी है. जामताड़ा शहर का कायाकल्प होगा. शव को जलाने के लिए अब खुले मैदान में जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आधुनिक तरीके से निर्मित शवदाह गृह में जलाने की सुविधा मिलेगी. झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जामताड़ा शहर में पहले से स्वीकृत तीन बड़ी परियोजनाओं के स्थल का निरीक्षण बुधवार को नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव सह जामताड़ा एवं मिहिजाम नगर परिषद के नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार सिन्हा ने किया. स्थल निरीक्षण से लौटने के बाद संयुक्त सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि जामताड़ा में तीन बड़ी परियोजनाओं का लाभ शहरवासियों को मिलेगा.
जामताड़ा में आधुनिक डिजाइन का शवदाह गृह, आधुनिक बस स्टैंड तथा सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परियोजना बहुत जल्द शुरू होने जा रही है. तीनों परियोजनाओं के लिए प्रशासन ने जमीन उपलब्ध करा दी है. बहुत जल्द काम शुरू हो जायेगा. संयुक्त सचिव ने कहा कि दुधकेवड़ा में सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट परियोजना, सतसाल में शवदाह गृह तथा सोनाथा में आधुनिक डिजाइन का बस स्टैंड बनेगा. कहा : पुराने बस स्टैंड का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे जामताड़ा नगर पंचायत, मिहिजाम नगर परिषद के नोडल पदाधिकारी हैं. इसके अलावे साहेबगंज, पाकुड़ जिला के भी नोडल पदाधिकारी है. कहा कि जामताड़ा शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो दर्जन से भी अधिक आवास तथा शौचालय को भी देखा, जो मानक के अनुरूप पाया गया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताय राय सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement