35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शौचालय निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं

नाला में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में डीसी ने कहा पंजुनिया गांव में कई शौचालयों की भौतिक जांच अधूरे शौचालयों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश नाला : स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने शनिवार को नाला प्रखंड कार्यालय कक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की […]

नाला में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में डीसी ने कहा

पंजुनिया गांव में कई शौचालयों की भौतिक जांच
अधूरे शौचालयों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
नाला : स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने शनिवार को नाला प्रखंड कार्यालय कक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और शौचालय निर्माण की प्रगति समीक्षा की. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. ओडीएफ होने के पूर्व व बाद भी शौचालय निर्माण की गुणवत्ता चार स्तरों में जांच की जायेगी. 14वें वित्त आयोग की राशि से क्रय की गयी पानी टेंकर,
स्ट्रीट लाइट आदि की गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी. शौचालय से संबंधित एनपीआर, यूसी, फोटो अपलोड को लेकर कई निर्देश दिये. बैठक के बाद उपायुक्त ने पंजुनिया गांव में कई शौचालयों की भौतिक जांच की. मोहली टोला में ज्योति लाल मोहली, सुधीर मोहली, सुशील मोहली, सिमंत मोहली, हाराधन मोहली आदि लाभुकों के शौचालय को देखा. उन्होंने शौचालय के दिवालों पर विभिन्न प्रकार के पेंटिंग एवं स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित आकृति बनाने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन शौचालयों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, प्रखंड समन्वयक प्रकाश मंडल, कनीय अभियंता एचएन शर्मा, पंस चंचल दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें