कुंडहित : कुंडहित के अमलादही पंचायत में मनरेगा के डोभा निर्माण में घपला किये जाने के आरोप में धनपति घोष ने कोर्ट में पीसीआर किया था. इस पीसीआर के आलोक में कुंडहित पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना कांड संख्या 03/17 के तहत अमलादही पंचायत के मुखिया रुपलाल हांसदा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चमेली टुडू,
रोजगार सेवक शेख सनाउल हक तथा एक अन्य गणपति मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि मनरेगा के डोभा निर्माण की योजना संख्या 98/2016-17 में फरजी मास्टर रोल निकाल कर बारह हजार 24 रुपये निकासी कर लिया गया. पुलिस ने मामला दायर कर जांच में जुट गयी है.