सर्व शिक्षा अभियान सभाकक्ष में कस्तूरबा वार्डेन ने की बैठक, एडीपीओ ने कहा
Advertisement
बच्चे अनुशासन में रहें मिलेगी जीवन में तरक्की
सर्व शिक्षा अभियान सभाकक्ष में कस्तूरबा वार्डेन ने की बैठक, एडीपीओ ने कहा जामताड़ा कस्तूरबा के चहारदीवारी में कंटीली तार से घेरने का दिया निर्देश जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभा कक्ष में सोमवार को एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने जिला के कस्तूरबा विद्यालय वार्डेन, लेखापाल के साथ बैठक किया. इस दौरान एडीपीओ श्री सिन्हा […]
जामताड़ा कस्तूरबा के चहारदीवारी में कंटीली तार से घेरने का दिया निर्देश
जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभा कक्ष में सोमवार को एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने जिला के कस्तूरबा विद्यालय वार्डेन, लेखापाल के साथ बैठक किया. इस दौरान एडीपीओ श्री सिन्हा ने सभी वार्डेन को सख्त निर्देश दिया कि विद्यालय में अनुशासन बनायें रखें. विद्यालय से किसी भी प्रकार कि शिकायत आने पर सारी जवाबदेही संबंधित वार्डेन होंगे. विभाग द्वारा जिला के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को सुदृढ़ीकरण कार्य करने के लिए जो राशि उपलब्ध कराई गई थी. उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया. वहीं जिम के लिए दिये उपस्कर का भी उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया. कहा सभी विद्यालय में जिम का अभ्यास करने का समय प्रतिदिन दें. श्री सिन्हा ने कहा कि नये सत्र में कस्तूरबा गांधी
आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए एसएमसी का माता समिति, पंचायत के प्रतिनिधि तथा समुदाय की बैठक आयोजित कर सूची बनाने का प्रारंभ करने का निर्देश दिया. जिम में अभ्यास करने वाले बच्ची प्रतिदिन अभ्यास करेंगे ताकि प्रतिदिन अभ्यास जारी रहे. कस्तूरबा विद्यालय में इंटर विज्ञान व इंटर कला का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं जामताड़ा कस्तूरबा विद्यालय में कंटीला तार से चहारदीवारी को घेरा जायेगा ताकि कोई भी अनावश्यक लोग चहादीवारी होते हुये अंदर नहीं आ सके. श्री सिन्हा ने कहा कस्तूरबा विद्यालय में अधिकतर बच्चियां बेवजह घर चले जाते है जिसे रोकने के लिए अभिभावक के साथ एक संयुक्त बैठक करने का निर्देश दिया. विद्यालय में खाद्य सामग्री आपूर्ति के लिए नये सत्र में निविदा निकाला जायेगा ताकि गुणवत्ता पूर्ण समान विद्यालय में मुहैया हो सके. विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही सभी कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था कराई जायेगी. बजट की विहिप पत्र 24 घंटे के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीइइओ नरेश दास, जामताड़ा कस्तूरबा के वार्डेन मंजुरानी पांडेय, पिंकी झा, लेखापाल आशिष कुमार, विनोद राजहंस सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement