18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी के सात आरोपितों पर मामला दर्ज

नारायणपुर : चोरी के मोटरसाइकिल बेचने वाले गिरोह के सात सदस्यों पर नारायणपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. कांड संख्या 27/17 दर्ज कर पुलिस तफतीश मंे जुटी है. यह मामला थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद के ब्यान पर दर्ज किया गया. जिसमें इनाउल अंसारी, जमशेद अंसारी,समसुददीन अंसारी, मुकेश अंसारी, सदाम अंसारी, सहाबुददीन उर्फ डगरा सिंह, […]

नारायणपुर : चोरी के मोटरसाइकिल बेचने वाले गिरोह के सात सदस्यों पर नारायणपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. कांड संख्या 27/17 दर्ज कर पुलिस तफतीश मंे जुटी है. यह मामला थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद के ब्यान पर दर्ज किया गया. जिसमें इनाउल अंसारी, जमशेद अंसारी,समसुददीन अंसारी, मुकेश अंसारी, सदाम अंसारी, सहाबुददीन उर्फ डगरा सिंह, मंडु मुर्मू, जाकीर अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

इनायत अंसारी के घर से जेएच10 जे 0317 तथा जेएच10एपी 8191, मुकेश अंसारी के पास जेएच 21ए 8530 तथा जेएच 15एन 2641, गुडा मियां के पास से जेएच21 8547 जमशेद मियां के पास जेएच 10ए 5088 जब्त किया गया. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि इसके तार अंतराज्यी गिरोह से होने की पुरी संभावना है. कई की जांच की जा रही है. शीघ्र ही कई अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे. जामताड़ा जिला में कोयला व्यापार करने वाले इन वाहनों को आसानी से खरीद लेते हंै.

चोरों को इनके माध्यम से अच्छा बाजार मिल जाता है. जिसके कारण वाहन चोरी करने वाले चोरों एवं इसमें लगे कई व्यपारियों को इसका लाभ मिल जाता है. फलत: यह धंधा इस क्षेत्र में फल फुल रहा है. लेकिन अब इसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. सभी चोरी के वाहनो पर नकेल कसा जायेगा. बिना कागज पत्र के वाहनों को जब्त किया जायेगा. जिसके कागजात नहीं मिलेंगे. उनके उपर मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें