मिहिजाम : दो फरवरी को दुमका में आयोजित झामुमो की रैली एवं स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी राज्य सरकार को सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध पर जमकर घेरने की तैयारी कर रही है. रैली में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं सर्मथकों का जुटान किया जाना है. इसे लेकर पार्टी ने अपनी कमर कसते हुए कैडरो को स्पष्ट निर्देश दिया है. इस मसले पर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने कहा कि सरकार मनमानी निर्णय कर रही है.
इसे मूलवासियों एवं आदिवासियों की चिंता नहीं है. सरकार के फैसले पूंजीपतियों के हितों में लिए जा रहे हैं, लेकिन पार्टी मनमानी नहीं करने देगी. इसका जमकर विरोध होगा. सरकार को अपने कदम पीछे खींचने होंगे. कहा : दो फरवरी की रैली में काफी संख्या में पार्टी कैडर एवं सर्मथक शामिल हो. काफी संख्या में तोरण द्वार का निर्माण किया जाना है. कहा : नगर परिषद मिहिजाम द्वारा मनमानी तरीके से होल्डिंग टैक्स लगाया जा रहा है. इसका पार्टी विरोध करती है.
आगामी दिनों में पार्टी इसके खिलाफ विरोध जताते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी. बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव ने किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य आनंद लाल टुडू, अनिता टुडू, असित मंडल, अनुपम कांति दास, मदन मरांडी, रीता महतो, सुखदेव हेंब्रम, विष्णु मुर्मू, बंटू आइजक, जावेद अली, नाविक मंडल, किंकर राय, अनिल मुर्मू सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.